फूंका पंजाब सरकार का पुतला

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 02:27 AM (IST)
फूंका पंजाब सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, पठानकोट : नगर निगम पठानकोट कार्यालय के बाहर नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन की ओर से कर्मचारियों की मांगों को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया तथा आधे घंटे तक सड़क जाम किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, जाम लगने से राहगीर परेशान भी हुए।

महामंत्री पंजाब गुरमेज सिंह के नेतृत्व में किए गए रोष प्रदर्शन में नगरपालिका यूनियन महासंघ तथा फेडरेशन के चेयरमैन रोशन लाल सोनी, अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान रमेश कटटो, महासचिव रमेश दरोगा, पठानकोट म्यूनिसिपल वर्कर यूनियन के प्रधान रमन शर्मा, सीटू यूनियन के प्रधान अविनाश सैनी तथा फायर ब्रिगेड के प्रधान विकास गुप्ता इत्यादि ने पंजाब सरकार द्वारा दर्जा तीन कर्मचारियों को प्रांतीकरण करने की जोरदार निंदा की। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पंजाब सरकार से वाटर सप्लाई तथा सीवरेज स्टाफ को पंजाब वाटर सप्लाई तथा सीवरेज बोर्ड के हवाले न करने संबंधी दोबारा विचार करने के लिए अपील की गई थी, परंतु अफसोस कि अभी तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके चलते पंजाब भर के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने 1 जनवरी 2004 के बाद जो भी मुलाजिम नियुक्त हुए हैं और जो पेंशन स्कीम 2004 से की थी, उसे ही दोबारा लागू किये जाने की मांग की। इसके अतिरिक्त सर्विस का लाभ पहले की भांति ही देने तथा ठेकेदारी प्रथा को बंद करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। मौके पर केवल शर्मा, नरेश कुमार, यूनिस मसीह, नरेंद्र कुमार नंदी, प्रदीप शर्मा, रोशन लाल, मनदीप सिंह, सुरेंद्र, दलजीत सिंह, अमर नाथ, जितेंद्र सिंह चीना, प्रदीप कुमार के अतिरिक्त अन्य भी थे।

chat bot
आपका साथी