बिना टैक्स दिए जम्मू-कश्मीर से पंजाब आ रही रेत-बजरी

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:53 AM (IST)
बिना टैक्स दिए जम्मू-कश्मीर से पंजाब आ रही रेत-बजरी

संवाद सहयोगी, माधोपुर : जम्मू कश्मीर की ओर से आ रहे रेत, बजरी एवं पत्थर पंजाब में दोहरी मार कर रहे हैं, परंतु संबंधित विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। पंजाब में पत्थर एवं क्रशर मेटीरियल की माइनिंग 500 रुपये प्रति सैकड़ा है जबकि जम्मू-कश्मीर में उक्त 100 रुपये प्रति सैकड़ा है। प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियां जम्मू-कश्मीर से उक्त मेटीरियल लोकल माधोपुर, सुजानपुर तथा आसपास के गांवों में सप्लाई कर रही है। सस्ते के चक्कर में लोग उन्हें पहल देते हैं, जबकि क्षेत्रीय ट्रैक्टर चालक जो क्रशर मेटिरियल ढोकर अपना गुजारा करते थे, उनका कामकाज ठप हो गया है। दूसरा उक्त दूसरे राज्यों से आने वाला मेटीरियल आबाकारी एवं काराधान बैरियर पर बिना कोई टैक्स दिए आ रहा है, जिससे विभाग को प्रतिदिन हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है।

ट्रैक्टर चालक अवतार सिंह, राजकुमार, बलविन्द्र सिंह, यश पाल ने कहा कि सरकार को तुरंत इन ट्रैक्टर चालकों को बंद करवाना चाहिए, अन्यथा पंजाब की माइनिंग उनके बराबर करनी चाहिए। उधर, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अकविन्द्र सिंह ने कहा कि रेत-बजरी के टैक्स का बैरियर सरना में लगा है। वहीं इनका टैक्स काटा जाता है।

chat bot
आपका साथी