ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पड़ रहा मंहगा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने से हादसों की तादात लगातार बढ़ रही है। कम

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 03:02 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पड़ रहा मंहगा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने से हादसों की तादात लगातार बढ़ रही है। कम उम्र के बच्चे बेखौफ हेवी पॉवर की बाइक व कार लेकर सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं, ट्रैफिक नियमों का पालन इन लोगों द्वारा नहीं किए जाने यह स्वयं के लिए तो खतरा हैं ही साथ में दूसरों के लिए भी खतरा बने हुए है।

बच्चों की जिद में उनके माता-पिता कम उम्र होने के बावजूद होने हेवी पॉवर की बाइक व स्कूटर सौंप रहे हैं। उम्र कम होने से ट्रैफिक नियमों की समझ व जानकारी न होने से हादसाग्रस्त होने वालों में इनकी तादात सबसे ज्यादा होती है। फैशन में टीन एज ग्रुप के किशोर हेलमेट भी लगाना गवारा नहीं समझते हैं। ऐसे जब उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती है तो उसमे उनके बचने की उम्मीद कम होते है। कुछ महीने पहले फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे कैंट निवासी बाइक सवार दो लोगों की जो मौत हुई थी उसमें यदि वह दोनों हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी मौत नहीं होती।

शहरवासी विरेंद्र कुमार, विनीत चावला, दिलबाग ¨सह ने बताया कि फिरोजपुर शहर में बहुत ही कम लोग ऐसे है जो वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं। मॉल रोड को शहर व कैंट की लाइफ लाइन माना जाता है। यह सड़क चौबीसों घंटे व्यस्त रहती है। यह सड़क तीन बार तो हाईवे क्रास करती है, जबकि इससे आधा दर्जन आधा एक दर्जन से ज्यादा ¨लक सड़कें व गलियां निकलती हैं। उक्त लोगों को कहना है ऐसे में कुछ लोग अपना वाहन सड़क के ऊपर ही बेतरतीब खड़ा कर देते हैं जिससे हादसे ज्यादा घटित होते हैं। वह लोग जिला ट्रैफिक पुलिस से मांग करते है कि इस सड़क को पूरी तरह से अवरोध मुक्त बनाया जाए जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लग सके।

जिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नरेश ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है, उन्होंने बताया कि जो लोग बिना सीट बेल्ट, नशे के हालत में ड्राइ¨वग कर रहे है। बिना हेलमेट व सड़क पर वाहन बेतरतीब खड़ा कर रहे हैं। सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। पिछले छह महीनों में 18 सौ से अधिक लोगों के चलान काटे गए है।

chat bot
आपका साथी