विवाह समारोह से लौट रहे हाई कोर्ट के दो सहायक एडवोकेट जनरल की हादसे में मौत

घल्लखुर्द के निकट फिरोजपुर-मोगा हाइवे पर रविवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के दो सहायक एडवोकेट जनरल की मौत हो गई

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 05:29 PM (IST)
विवाह समारोह से लौट रहे हाई कोर्ट के दो सहायक एडवोकेट जनरल की हादसे में मौत
विवाह समारोह से लौट रहे हाई कोर्ट के दो सहायक एडवोकेट जनरल की हादसे में मौत

जेएनएन, फिरोजपुर। गांव घल्लखुर्द के निकट फिरोजपुर-मोगा हाइवे पर रविवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के दो सहायक एडवोकेट जनरल की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। सड़क हादसे में मारे गए गए लोग वह गांवरत्ता खेड़ा पंजाब सिंह वाला से विवाह समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे।

वरना कार नंबर पीबी-03यू-4633 में हाई कोर्ट के सहायक एडवोकेट जनरल अतिंदरपाल सिंह पुत्र हरिंदरपाल सिंह निवासी सिविल लाइन बठिंडा व संदीप मान पुत्र सुखवंत सिंह निवासी रेलवे रोड श्रीमुक्तसर साहिब तथा उनका एक अन्य साथी प्रितपाल सिंह सवार थे। वह रत्ता खेड़ा निवासी अपने दोस्त अनमोल संधू के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे।

इस दौरान उनकी कार जब गांव घलखुर्द के नजदीक पाइपों वाली फैक्टरी के पास पहुंची तो आगे से आ रहे एक ट्राले (पीबी-05वी-8029) के साथ उसकी टक्कर हो गई। हादसे में वरना कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी व्यक्तियों को गंभीर चोटें लगी।

इस दौरान उक्त कार के पीछे आ रही स्कॉपियो कार सवारों ने उन्हें बाहर निकाला। लेकिन, अतिंदरपाल व संदीप सिंह तब तक दम तोड़ चुके थे। प्रितपाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस घटना के बाद ट्राला चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी