कार्यशाला में अध्यापकों ने सीखे पढ़ाने के गुर

ब्रह्मार्षि मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक वर्ग के लिए तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:26 AM (IST)
कार्यशाला में अध्यापकों ने सीखे पढ़ाने के गुर
कार्यशाला में अध्यापकों ने सीखे पढ़ाने के गुर

संवाद सहयोगी, अबोहर : ब्रह्मार्षि मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक वर्ग के लिए तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाई गई। संत कबीर गुरुकुल जलालाबाद की प्रधानाचार्य अर्चना गाबा ने अध्यापकों व छात्रों के आपसी तालमेल पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को अवगत करवाया कि किस प्रकार एक शिक्षक छात्र के लिए स्टार बन सकता है। दूसरे दिन डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रोफेसर विजय ग्रोवर ने शिक्षक छात्र का रिश्ता किस प्रकार मजबूत किया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया। सेमिनार के तीसरे दिन माता साहिब कौर स्कूल गुरुहरसहाय पंकज धमीजा ने अध्यापक जीवन में लाइफ स्किल को महत्व बताया कि किस तरह की स्किल के होते हुए अध्यापक छात्र से जुड़ सकता है। दीदी ब्रह्माऋता व प्रिसिपल नंद किशोर ने आए हुए अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार जताया। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो कुछ सिखाया गया है उसे शिक्षक जीवन में अमल करें।

chat bot
आपका साथी