क‌र्फ्यू में बढ़े घरेलू वस्तुओं के काम

कोरोना वायरस के कारण राज्य में क‌र्फ्यू लगे को करीब एक महीना हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 06:10 AM (IST)
क‌र्फ्यू में बढ़े घरेलू वस्तुओं के काम
क‌र्फ्यू में बढ़े घरेलू वस्तुओं के काम

राज नरूला, अबोहर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में क‌र्फ्यू लगाया गया है। क‌र्फ्यू के दौरान घरेलू वस्तुओं के दाम में काफी इजाफा हो गया है। यह इजाफा कुछ तो होलसेल विक्रेताओं ने अपने स्तर पर तो कुछ रिटेल विक्रेताओं ने अपने स्तर पर कर रखा है।

मुंगी धुली दाल का भाव रिटेल में एक महीने 110 रुपये किलो था जोकि अब 130 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इसी तरह साबत मुंगी का भाव भी 20 रुपये बढ़कर 130 रुपये हो गया है। बेसन का भाव एक महीने पहले 60 रुपये किलो तक था जोकि अब 80 रुपये किलो हो गया है। सरसों के तेल की बात करें तो इसका भाव 95 से 100 रुपये किलो था जो अब 120 रुपये बिक रहा है।

इसी तरह रिफांइड घी का भाव 95 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105 रुपये लीटर हो गया है। डालडा घी के दाम में भी 10 रुपये किलो की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लाल मिर्च पीसी का भाव 220 रुपये किलो था जो सीधे बढ़कर 280 रुपये किलो तक पहुंच गया है।

इन वस्तुओं के दाम पीछे से नहीं बढ़े है बल्कि होलसेल विक्रेताओं ने लोकल स्तर पर भी लोगों की डिमांड को देखते हुए बढ़ा दिए हैं। चीनी का दाम पहले से कम हुआ है, जबकि रिटेल में चीनी 40 रुपये व गली मोहल्लों में तो 45 रुपये किलो भी बिक रही है। लोगों की सेवा के लिए लंगर लगा रही संस्थाओं को भी राशन पहले से महंगे दामों पर ही मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी