फिरोजपुर के गांव हामदवाला की घटना, कमरे में अंगीठी जालकर बच्चों संग सो रही थी महिला, दम घुटने से मौत

ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रही मां के साथ दो मासूम बच्चों की जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:46 PM (IST)
फिरोजपुर के गांव हामदवाला की घटना, कमरे में अंगीठी जालकर बच्चों संग सो रही थी महिला, दम घुटने से मौत
फिरोजपुर के गांव हामदवाला की घटना, कमरे में अंगीठी जालकर बच्चों संग सो रही थी महिला, दम घुटने से मौत

जागरण टीम, हामदवाला उताड़, मल्लांवाला (फिरोजपुर) : ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रही मां के साथ दो मासूम बच्चों की जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। पांच वर्षीय एकमप्रीत, 12 वर्षीय साहिलप्रीत और उनकी 35 वर्षीय मां राजवीर कौर घटना में मौत हो गई। मल्लांवाला के गांव हामदवाला उताड़ में हुई इस घटना का पता स्वजनों को सुबह करीब छह बजे चला।

मृतक राजवीर के ससुर केवल सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे जगजीत सिंह व सतनाम सिंह हैं। सतनाम सिंह बड़ा है। जगजीत सिंह पिछले दो साल से मलेशिया मे रहता है। उसकी पत्नी राजवीर कौर (35) व उसके दो बेटे साहिलप्रीत सिंह (12) व छोटा बेटा एकमप्रीत सिह (5) अपनी मां के साथ कमरे मे कोयले की अंगीठी सुलगा अंदर से दरवाजा लाक कर सोये थे। उनकी बहू रोजाना सुबह दूध दोहने के लिए उठती थी, लेकिन सोमवार की सुबह जब वे वह नहीं उठी तो उसने अपने बडे़ बेटे को आवाज देकर बुलाया जब वे वह चाय पी रहा था। सतनाम ने दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था। बड़ी मुश्किल से दरबाजा खोला तो अंदर शव देखकर दंग रह गए। बेड पर राजवीर कौर अपने दोनों बच्चों के साथ पड़ी थी और बार बार बुलाने पर जब कोई हलचल नहीं हुई तो हाथ लगाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे मे लेकर परिवार वालों के ब्यान के आधार पर 174 की कार्रवाई की और शवों को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। घटनास्थल पर डीएसपी जीरा राजविद्र सिंह ढिलों, एसडीएम जीरा रणजीत सिंह भुल्लर व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह जीरा भी पहुंचे। इस मौके पर इन अधिकारियों ने कहा कि सरकार से परिवार को हर मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी