सरकारी नाली को लेकर मारपीट, फिर फायर किए

फिरोजपुर के कस्बां मल्लांवाला के गांव आशीए वाला में सरकारी नाली बनने से रोकने को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 04:22 PM (IST)
सरकारी नाली को लेकर मारपीट, फिर फायर किए
सरकारी नाली को लेकर मारपीट, फिर फायर किए

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : फिरोजपुर के कस्बां मल्लांवाला के गांव आशीए वाला में सरकारी नाली बनने से रोकने को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। इसके साथ ही पीड़ित को मारने की नीयत के साथ फायर भी किए गए। पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित गुलजार सिंह निवासी आशीए वाला कस्बा मल्लांवाला ने बताया कि उसके घर के पास सरकारी नाली बन रही थी। आरोपित नाली बनाने को लेकर विवाद खड़ किए हुए थे। इसी रंजिश के चलते 24 जुलाई की शाम को आरोपित मोगा सिंह, सोना सिंह, हीरा सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने उसके घर घुस कर मारपीट की और जान से मारने की नीयत के साथ फायर किए। एएसआइ लखविन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपितों के खिलाफ अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

वहीं फिरोजपुर के गांव ़गुलामी वाला में मामूली झगड़े की रंजिश को लेकर एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पीड़ित बलजीत कौर पत्नी हरपाल सिंह निवासी गांव गुलामी वाला ने बताया कि उसके पति का आरोपित बलदेव सिंह के साथ मामूली झगड़ा हुआ था। 19 जुलाई को आरोपित बलदेव सिंह अपने साथ अज्ञात लोगों के साथ उनके घर गया और गाली गलौज करने जब वह अपने फोन पर वीडियो बनाने लगी तो अज्ञात मौके से फरार हो गए, लेकिन बलदेव सिंह ने उसकी बाजू मरोड़ दी और गले से खींच कर कमीज फाड़ दिया। पुलिस ने कस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी