वेतन जारी करने की मांग को लेकर धरना जारी

कार्यरत कर्मचारियों की बहाली व तख्न?वाहें जारी करवाने को लेकर लगाया जा रहा धरना बुधवार भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 03:09 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 03:09 PM (IST)
वेतन जारी करने की मांग को लेकर धरना जारी
वेतन जारी करने की मांग को लेकर धरना जारी

जासं, अबोहर : स्थानीय सरकारी अस्पताल में लंबे समय से ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों की बहाली व वेतन जारी करवाने को लेकर लगाया जा रहा धरना बुधवार भी जारी रहा। इसमें भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के सदस्यों ने भाग लेकर धरने का समर्थन किया। इस मौके पर किसान नेता जगतार सिंह ने कहा कि एक ओर कोरोना महामारी से निपटने के लिए ये कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए गए बगैर ड्यूटी दे रहे हैं, वहीं इन्हें तनख्वाह नहीं दी जा रही।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ 22 मई को रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी के तहत अबोहर में भी भारी रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जगतार सिंह, गुरचरण सिंह, जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह पप्पू खालसा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी