ट्राले से एक क्विंटल 40 किलो पोस्त व 50 हजार नशे की गोलियां बरामद

गुजरात से ट्राले में चूरा पोस्त ला रहे तीन नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक क्विंटल 40 किलो चूरा पोस्त 50 हजार नशीली गोलियां 50 लीटर लाहन गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 10:29 PM (IST)
ट्राले से एक क्विंटल 40 किलो पोस्त व 50 हजार नशे की गोलियां बरामद
ट्राले से एक क्विंटल 40 किलो पोस्त व 50 हजार नशे की गोलियां बरामद

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गुजरात से ट्राले में चूरा पोस्त ला रहे तीन नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक क्विंटल 40 किलो चूरा पोस्त, 50 हजार नशीली गोलियां, 50 लीटर लाहन गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो गया।

थाना लक्खोके बहिराम के इंस्पेक्टर परमिदर सिंह ने बताया कि वीरवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित निरवैर सिंह निवासी बस्ती शामे वाली दाखली गांव जोगे वाला, कुलवंत सिंह निवासी गांव निजामी वाला व गुरकीरतन सिंह निवासी बस्ती शामे वाली नशा बेचने का धंधा करते थे। आरोपित एक ट्राला लेकर गुजरात से कोयला लोड कर आ रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपित कुलवंत सिंह व गुरकीरतन को ट्रक सहित गिरफ्तार करके उनसे एक क्विंटल 40 किलो चूरा पोस्त, 50 हजार नशीली गोलियां व दो स्मार्ट फोन बरामद किए है, जबकि आरोपित निरवैर सिंह फरार हो।

परमिदर सिंह ने बताया कि बड़ी मात्रा में दूसरे राज्य से नशा सप्लाई करने के मामले में आरोपितों के तार कहां जुड़े हैं, पुलिस जांच कर रही है। आरोपितों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

वहीं एएसआई सतिदरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त दौरान मिली सूचना पर गांव बुटर में छापामारी करके वहां से अवैध शराब का काम करने वाले आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा को 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है।

अवैध माइनिग की खदान मिली, केस संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गांव पीर अहमदखां में अवैध माइनिग की खदान मिलने पर थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफमामला दर्ज किया है। एएसआई कर्म सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए पत्र में कर्मपाल सिंह इंस्पेक्टर कार्यकारी इंजीनियर-कम-जिला माइनिग अफसर गोलेवाला जल निकास मंडल फिरोजपुर ने बताया कि 30 अप्रैल को तहसीलदार व हलका पटवारी फिरोजपुर ने चेकिग के दौरान गांव पीर अहमदखां में अवैध माइनिग की खदान के निशान देखे है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी