दलित ने खेत से भुट्टा तोड़ा तो नंबरदार ने गोली से उड़ाया

खेत से भुट्टा तोड़ने पर गांव के नंबरदार कुलबीर सिंह ने लाइसेंसी पिस्तौल से दलित युवक को गोली मार दी। घटना पंजाब के फिरोजपुर जिले की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 24 May 2016 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 09:51 AM (IST)
दलित ने खेत से भुट्टा तोड़ा तो नंबरदार ने गोली से उड़ाया

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। पंजाब के गांव दोलेवाला में खेत से भुट्टा तोड़ने की कीमत एक दलित युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। गांव के नंबरदार कुलबीर ने लाइसेंसी पिस्तौल से उसे गोली मार दी। गोली युवक की खोपड़ी के नीचे लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है। युवक सुखदेव घोची गांव इच्छेवाला का रहने वाला था। घटना से दलित समुदाय में भारी रोष है। समुदाय के लोगों ने एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है। डीएसपी सतनाम के अनुसार नंबरदार कुलबीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

फिलहाल फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों ने बताया कि वे लोग मजदूरी करके गुजारा करते हैं। 18 वर्षीय सुखदेव भी मजदूरी करता था। मंगलवार को वह अपने घर से गांव दोलेवाला की तरफ निकला था। रास्ते में पड़ते नंबरदार के खेत से भुट्टा तोड़ने लगा। इसी दौरान नंबरदार आ गया और उसने उस पर गोली चला दी।
संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी