एसबीएस स्टेडियम में डिजिटल म्युजियम शो 31 से

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित डिजिटल म्युजियम और लाइट एंड साउंड शो शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 31 जनवरी से करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:22 PM (IST)
एसबीएस स्टेडियम में डिजिटल म्युजियम शो 31 से
एसबीएस स्टेडियम में डिजिटल म्युजियम शो 31 से

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित डिजिटल म्युजियम और लाइट एंड साउंड शो शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 31 जनवरी से करवाया जाएगा। संगत को रूहानी रंग में रंगने के लिए लगातार तीन दिन बाबा साहिब के जीवन वृतांत को मल्टी -मीडिया तकनीकों के दृश्य किया जायेगा।

प्रोग्राम की तैयारियों संबंधी मीटिग करते एडीसी रवींद्र सिंह ने बताया कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम में डिजिटल म्युजियम स्थापित किया जाएगा, जो लगातार तीन दिन लोगों के देखने के लिए सुबह से शाम तक खुला रहेगा। दूसरे और तीसरे दिन 1और 2फरवरी शाम को गुरू साहिब के जीवन और शिक्षाएं पर रौशनी डालता लाईट एंड साउंड शो के दो -दो शो भी दिखाए जाएंगे।

मीटिग में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को इस प्रोग्राम संबंधी अपने -अपने विभाग के साथ संबंधित प्रबंध कार्य समय सिर मुकम्मल करने की हिदायत की। उन्होंने शहरवासियों को पारिवारिक सदस्यों के साथ समागम में शामिल होने की अपील की।

chat bot
आपका साथी