9000 परिवारों को मुफ्त गेहूं और दाल बांटी

9000 जरूरतमंद परिवारों को तीन माह के लिए मुफ्त गेहूं और दाल वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 10:50 PM (IST)
9000 परिवारों को मुफ्त गेहूं और दाल बांटी
9000 परिवारों को मुफ्त गेहूं और दाल बांटी

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शुक्रवार को 9000 जरूरतमंद परिवारों को तीन माह के लिए मुफ्त गेहूं और दाल वितरित की गई। डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पंजाब के निर्देशों पर फूड सप्लाई विभाग द्वारा फिरोजपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में 1.10 लाख लाभार्थियों को गेहूं और दाल का वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त गेहूं और दाल बांटी जा रही है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को पांच किलो मुफ्त गेहूं और एक किलो दाल दी जा रही है।

जिला खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक पिदर सिंह ने बताया कि स्मार्ट कार्ड धारक को 15 किलो गेहूं और तीन किलो दाल मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पैदा हुई इस मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

chat bot
आपका साथी