परिवार को कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये

गांव जमालगढ़ की महिला ने चार लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये ठगी के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 11:42 PM (IST)
परिवार को कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये
परिवार को कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये

संवाद सूत्र, अरनीवाला : फिरोजपुर के गांव जमालगढ़ की महिला ने चार लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये ठगी के आरोप लगाए हैं। थाना अरनीवाला पुलिस ने चारों आरोपितों पर केस दर्ज किया है। प्रवीन कौर ने पुलिस को शिकायत दी कि वह पति जसबीर सिंह, नौ वर्षीय बेटे हरसुखमन सिंह व भाई जसबीर सिंह के साथ विदेश जाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने कनाडा मल्टीपल टूरिस्ट वीजा के लिए राजस्थान के कोटवाली चुरू के रहने वाले प्रमोद कुमार से बात की। प्रमोद ने आगे उनकी मुलाकात हरियाणा के सोनीपत की थोहड़ कॉलोनी के पीयूष गुप्ता के साथ करवाई। इसके बाद वे राजस्थान के चुवाड़ा गांधी चौक मंदिर के निवासी विनोद कुमार से भी मिले। इन लोगों ने विश्वास दिलाया कि वे उनका वीजा लगवा देंगे। महिला ने अपनी जमीन बेचकर उन्हें दो लाख रुपये दे दिए। उक्त लोगों ने हरपाल सिंह का वीजा दिखा दिया। इसे बाद महिला ने कुछ किश्तों में कुल 14 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए, लेकिन बाद में वे बहाने बनाने लगे। कई बार उन्हें दिल्ली बुलाया, लेकिन वहां आरोपित उनका फोन नहीं उठाते थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि साढ़े पांच लाख रुपये उन्होंने कैश दिए, जबकि बाकी के रुपये राजस्थान के एक बैंक में जमा करवाए। वीजा न लगवाकर देने पर पीड़ित पक्ष ने शिकायत एसपीएच को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को नामजद कर लिया।

chat bot
आपका साथी