5178 मास्टर काडर यूनियन ने मांगों पर किया मंथन

फिरोजपुर 5178 मास्टर काडर यूनियन नेताओं ने मांगों के लेकर जिला प्रधान गुरचरन ¨सह कलसी के नेतृत्व में गांधी पार्क छावनी में बैठक की। इसमें जिले भर के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। गुरचरन ¨सह कलसी ने कहा कि प्रदेश की पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों में मास्टर काडर पद के अध्यापक भर्ती करन के लिए 5178 ग्रामीण सहयोगी अध्यापक (मास्टर काडर) भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। मेरिट में आए उम्मीदवारों को 2 साल का समय बीत जाने उपरांत नवंबर 2014 में और वे¨टग लिस्ट वाले उम्मीदवारों को लगभग एक साल बाद नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:01 PM (IST)
5178 मास्टर काडर यूनियन ने मांगों पर किया मंथन
5178 मास्टर काडर यूनियन ने मांगों पर किया मंथन

संवाद सूत्र, फिरोजपुर 5178 मास्टर काडर यूनियन नेताओं ने मांगों के लेकर जिला प्रधान गुरचरन ¨सह कलसी के नेतृत्व में गांधी पार्क छावनी में बैठक की। इसमें जिले भर के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। गुरचरन ¨सह कलसी ने कहा कि प्रदेश की पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों में मास्टर काडर पद के अध्यापक भर्ती करन के लिए 5178 ग्रामीण सहयोगी अध्यापक (मास्टर काडर) भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। मेरिट में आए उम्मीदवारों को 2 साल का समय बीत जाने उपरांत नवंबर 2014 में और वे¨टग लिस्ट वाले उम्मीदवारों को लगभग एक साल बाद नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। नियुक्ति पत्र की शर्तों मुताबिक इन अध्यापकों को तीन साल की ठेका आर्धारित सेवा निभाने के बाद पूरी वेतन, स्केल और भत्तों पर रेगुलर किया जाना था और 5178 अध्यापक अपनी ठेका आधारित सेवा पूरी कर चुके हैं और कार्यालय डायरेक्टर शिक्षा विभाग मोहाली की तरफ सेठे का आधारित सेवा पूरी कर चुके अध्यापकों के रेगुलर केस मांगे गए थे, लेकिन केस भेजने के बावजूद इन अध्यापकों के रेगुलर के ऑर्डर जारी नहीं किए गए और ना ही वे¨टग लिस्ट वाले अध्यापकों के केस मांगे गए हैं। 5178 अध्यापक यूनियन नेताओं ने कहा कि उनकी अलग-अलग समय सरकार के साथ हुई मी¨टग में उनके सामने नियमों को ठेंगा दिखाकर अप्रैल 2019 से पूरी वेतन पर रेगुलर करने जैसी बेतुकी शर्ते रखी जा रही हैं, जोकि 5178 जत्थेबंदी को मंजूर नहीं है। अध्यापक नेताओं ने समूह कच्चे अध्यापक को पूरी वेतन पर रेगुलर करने, जबरन बदली तुरंत रद्द करने सहित मोर्चे की सभी मांगों तुरंत ना मानने की सूरत में कड़ा संघर्ष करने की चेतावनी दी। नेताओं ने कहा कि 22 नवंबर को शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली सांझा अध्यापक मोर्चे की मी¨टग में यदि 5178 अध्यापकों को नवंबर2017 से पूरी वेतन पर रेगुलर का फैसला न लिया गया तो 5178 मास्टर काडर यूनियन सांझा अध्यापक मोर्चो के बैनर तले संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके अमरीक ¨सह, सुखप्रीत ¨सह, रणधीर ¨सह, प्रदीप ¨सह, संजीव कुमार, बलविंद्र ¨सह, सतनाम ¨सह, निरवैर ¨सह, गुरवीर ¨सह, दविंदर ¨सह, हरनीत कौर, आरती, सुखविंद्र कौर, परमजीत कौर, दविंद्र कौर, राजविंद्र कौर, हरजिंद्र कौर, मनदीप ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी