आढ़तियों की समस्याओं पर की चर्चा

आगामी गेहूं सीजन को मद्देनजर मक्खू के कच्चा आढ़तियो ने मार्केट कमेटी में बैठक कर विचार विर्मश किया इस मौके पर करीब 50 आढ़ती दुकानदारों ने भाग लिया। कच्चा आढ़ती एसोसिएशन पंजाब प्रधान विजय कालडा विशेष तौर पर उपस्थित हुए इस मौके पर आड़ती दुकानदारों को आ रही मुश्किलों पर विचार विमर्श किया गया विजय प्रधान ने कहा के आढ़तियों को गेहूं खरीद संबंधी कोई दिक्कत नहीं आने देने. गेहूं फसल की भराई बारदाने का पूरा प्रबंध किया जाएगा ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 03:22 PM (IST)
आढ़तियों की समस्याओं पर की चर्चा
आढ़तियों की समस्याओं पर की चर्चा

संवाद सूत्र, मक्खू : गेहूं सीजन के मददेनजर मक्खू के कच्चा आढ़तियों ने मार्केट कमेटी में बैठक की गई। इस मौके पर करीब 50 आढ़तियों ने भाग लिया। कच्चा आढ़ती एसोसिएशन पंजाब के प्रधान विजय कालड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर आढ़तियों की मुश्किलों पर विचार। प्रधान विजय ने कहा के आढ़तियों को गेहूं खरीद संबंधी कोई दिक्कत नहीं आने देने के लिए बारदाने का पूरा प्रबंध किया जाएगा। वहीं गेहूं लोडिंग में आने वाली दिक्कतों पर विचार किया गया। मार्केट कमेटी सचिव दीपक शर्मा ने कहा कि आढ़ती किसानों को नमी रहित गेहूं मंडी में लाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों की फसल बिकने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मक्खू मंडी के अलावा सभी खरीद केंद्रों पर प्रबंध मकम्मल कर लिए हैं। इस बैठक में राजकुमार, सुरेंद्र कुमार, विरेंद्र ठुकराल, परमजीत सिंह, महेंद्र सिंह, जीत टंडन, मनमोहन ग्रोवर, शमशेर सिंह, सुखमंदर सिंह, रमन ठुकराल, मिटा, चेतन कुमार, अशोक कुमार, दलजीत सिंह , डीसी तवन, बलविंदर ठुकराल, कूलवंत कुमार, नरेंद्र मोहन नरुला, प्रदीप कक्कड़, प्रेमनाथ, राजा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी