एसबीएस कैंपस में अमेरिका की कंपनी से लेक्चर करवाया

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : युवाओं को तकनीकी शिक्षा मुहैया करवा रहे शहीद भगत ¨सह स्टेट टेक्निकल कैंपस के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 11:31 PM (IST)
एसबीएस कैंपस में अमेरिका की कंपनी से लेक्चर करवाया
एसबीएस कैंपस में अमेरिका की कंपनी से लेक्चर करवाया

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : युवाओं को तकनीकी शिक्षा मुहैया करवा रहे शहीद भगत ¨सह स्टेट टेक्निकल कैंपस के प्लेसमेंट सेल ने अमरीकी कंपनी कनेक्सीयो के सहयोग से माहिर लेक्चर करवाया गया। यह कंपनी एक मोबाईल एप तैयार कर रही है जोकि उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है जोकि अमेरिका में मास्टर या पीएचडी डिग्री करना चाहते है। कंपनी ने इस एप की शुरुआत के लिए अमरीका, चीन और भारत के कुछ चुने हुए यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में एसबीएस.एसटीसी फिरोजपुर कैंपस का चुनाव किया है। कंपनी के नुमाइंदे राज ¨सह ने दो विद्यार्थियों को कंपनी के राजदूत नियुक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी भरोसा दिलाया कि यह एप उन्हें उच्च पढ़ाई के लिए मुफ्त मार्गदर्शन प्रदान करेगा। डॉ. गजल प्रीत अरनेजा ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया। इस एक्सपर्ट टॉक में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए राज ¨सह ने कहा कि यह एप विद्यार्थियों को उच्च संभावित प्रोफाइल बनाने में मदद करेगा। कैंपस के डायरेक्टर टीएस सिद्धू ने डॉ. गजल प्रीत अरनेजा टीपीओ, कमल खन्ना एटीपीओ और इंद्रजीत ¨सह गिल एटीपीओ के इस माहिर भाषण के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए किये गए यत्न प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी