नेत्रजांच कैंप में 559 मरीजों का किया चेकअप

युनाइटेड सिक्ख मिशन ने श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल फिरोजपुर छावनी में फ्री नेत्रजांच कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:06 AM (IST)
नेत्रजांच कैंप में 559 मरीजों का किया चेकअप
नेत्रजांच कैंप में 559 मरीजों का किया चेकअप

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : युनाइटेड सिक्ख मिशन ने श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल फिरोजपुर छावनी में फ्री नेत्रजांच कैंप लगाया। इसका उद्घाटन विधायक विधायक परमिंदर सिंह पिकी ने किया। कैंप में कुल 559 मरीजों ने आंखों का चेकअप करवाया। कैंप में चेकअप के साथ दवाएं और ऐनकों भी दीं गई हैं। पिंकी ने स्कूल की मांग को पूरा करते स्कूल के साथ लगता खेल मैदान स्कूल के बच्चे को समर्पित किया। इस साढ़े पांच एकड़ साढ़े पांच एकड़ ग्राउंड का विकास करके खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। इसमें कैंटोनमेंट बोर्ड और गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी खेल सकेंगे। विधायक की तरफ से स्कूल के खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया। आज के जीवन में पढ़ाई साथ साथ बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की मांग है कि स्कूल को सीबीएसई बोर्ड के द्वारा मान्यता दिलाई जाये और उनके इस काम को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में बाबा मनजीत सिंह नाम का लंगर लगता है जो कि अब फिरोजपुर में भी लगा करेगा। उन्होंने कहा कि इस लंगर के शुरू होने साथ जरूरतमंदों को मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी