करनजीत स्पो‌र्ट्स क्लब धरागवाला का सम्मान

नेशनल खेल दिवस पर बांबे इंस्टीट्यूट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें करनजीत स्पो‌र्ट्स क्लब धारंगवाला के सदस्यों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में धरांगवाला के सरपंच सुखप्रीत सिंह रंधावा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 10:02 PM (IST)
करनजीत स्पो‌र्ट्स क्लब धरागवाला का सम्मान
करनजीत स्पो‌र्ट्स क्लब धरागवाला का सम्मान

जागरण संवाददाता, अबोहर : नेशनल खेल दिवस पर बांबे इंस्टीट्यूट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें करनजीत स्पो‌र्ट्स क्लब धारंगवाला के सदस्यों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में धरांगवाला के सरपंच सुखप्रीत सिंह रंधावा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रधान सुरिदर कुमार ने बताया कि करनजीत स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा गांव धरांगवाला में फुटबॉल और कबड्डी की अकादमी चलाई जा रही है। इससे सैकड़ों युवक ट्रेनिग लेकर आगे बढ़े हैं। सुरिदर कुमार ने बताया कि हर वर्ष 25 दिसंबर को स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा बहुत बड़ा फुटबॉल और कबबडी का टूर्नामेंट करवाया जाता है। इसमें पूरे देश से 100 के करीब टीमें भाग लेती हैं और यहां खेल मेले का माहौल होता है। गगन चुघ ने कहा कि करनजीत स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा पिछले 22 वर्षों से लगातार खेल को बढ़ावा देने एवं युवाओं को नशों से दूर रखने के जो सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। नेशनल खेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्पो‌र्ट्स क्लब के प्रधान सुरिदर कुमार, चेयरमैन जसपिदर सेखों, कैशियर गगन मक्कड़, मक्खन कोच, जर्मनजीत सिंह, सतिदरजीत सिंह, गुरबीर सिंह, तरसेम सिंह संधू, देवी लाल, निर्मल सिंह, विनोद कुमार, अशोक कुमार, जसवीर सिंह, रवि सेठी व राम स्वरूप टांक उपस्थित थे।

------

chat bot
आपका साथी