ठेका मुलाजिम ने प्रशासनिक कांप्लेक्स में किया प्रदर्शन

ठेका मुलाजिम और सिक्योरिटी गार्ड ने राजस्वा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:08 PM (IST)
ठेका मुलाजिम ने प्रशासनिक कांप्लेक्स में किया प्रदर्शन
ठेका मुलाजिम ने प्रशासनिक कांप्लेक्स में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : दी क्लास फोर्थ गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब के दिशा निर्देशों पर वीरवार को यूनियन मुलाजिम, ठेका मुलाजिम और सिक्योरिटी गार्ड ने राजस्व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में नारेबाजी की।

प्रधान राम प्रसाद ने कहा कि खरीद एजेंसी पनग्रेन के एमडी की तरफ से गेहूं भंडारों की रखवाली के लिए रखे गार्डो की बड़ी स्तर पर संख्या घटाने का फैसला किया गया है। जिस कारण गार्डो में काफी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गार्डो की संख्या बढ़ाई जाए। इस मौके पर सिविल अस्पताल से अजीत गिल, मनिंदर, राज कुमार, रामदास, जल सप्लाई विभाग से महेश कुमार मुंशी राम, आंगनबाड़ी यूनियन की प्रधान संतोष कुमारी और राजवंत भुल्लर, डीसी दफ्तर से विल्सन, जिला शिक्षा विभाग से डीएस अटवाल और कुलदीप अटवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी