डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल ने लाच किया स्कूल डवल्पमेंट प्रोग्राम 2.0

डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल की ओर से 17वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य स्कूल डवलपमेंट प्रोग्राम 2.0 लाच किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ की ओर से विश्व शाति तथा कोरोना महामारी से संसार को मुक्ति दिलवाने की कामना को लेकर हवन यज्ञ कर आहूतिया डाली गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल ने लाच किया स्कूल डवल्पमेंट प्रोग्राम 2.0
डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल ने लाच किया स्कूल डवल्पमेंट प्रोग्राम 2.0

संस, फिरोजपुर: डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल की ओर से 17वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य स्कूल डवलपमेंट प्रोग्राम 2.0 लाच किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ की ओर से विश्व शाति तथा कोरोना महामारी से संसार को मुक्ति दिलवाने की कामना को लेकर हवन यज्ञ कर आहूतिया डाली गई, जिसमें डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता विशेष रूप से पहुंचे।

प्रिंसिपल संगीता निस्तेंद्रा ने बताया कि स्कूल के स्टाफ सदस्यों की ओर से सभी के अच्छे स्वास्थ्य व विद्याíथयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल के संगीत विभाग द्वारा भजन भी सुनाएं गए। संगीता निस्तेंद्रा ने बताया कि पिछले 17 साल में जिले में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में उनके स्कूल द्वारा अनेको प्रयास किए गए है और यही कारण है कि सीबीएसई परीक्षाओ में उनके विद्यार्थी अव्वल आते है।

इस अवसर पर डीसीएम ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो, सीनियर वीपी सीनियर सेकेंडरी मधु चोपड़ा, वीपी सीनियर सेकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, दीपिका चोपड़ा, वीपी एडमिन मनरीत सिंह, राजेश बेरी, गुरप्रीत ढिल्लो, कोआर्डीनेटर्स सोनिया गुलाटी, प्रीति सेठी, राबिया बजाज, रीटा चोपड़ा इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी