शानदार सेवाएं निभाने पर चुघ सम्मानित

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हो चुके दर्शन लाल चुघ को रिट्रीट सेरेमनी पर नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि दर्शन लाल चुघ 1987 से लगातार 26 जनवरी और 15 अगस्त के सरकारी कार्यक्रमों में अपनी निष्ठावान सेवाएं दे रहे हैं। 15 अगस्त 1998 को उनका बेटा राघव चुघ और 26 जनवरी 2010 को उनकी धर्मपत्नी उषा रानी श्रीगंगानगर के अस्पताल में दाखिल थे, फिर भी उन्होंने जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए कार्यक्रम में सेवाएं दी। दर्शन लाल चुघ ने पत्नी और बच्चे के निधन के बाद उनका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए भेंट किया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 04:17 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 04:17 PM (IST)
शानदार सेवाएं निभाने पर चुघ सम्मानित
शानदार सेवाएं निभाने पर चुघ सम्मानित

जागरण संवाददाता, अबोहर : राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हो चुके दर्शन लाल चुघ को रिट्रीट सेरेमनी पर नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि दर्शन लाल चुघ 1987 से लगातार 26 जनवरी और 15 अगस्त के सरकारी कार्यक्रमों में अपनी निष्ठावान सेवाएं दे रहे हैं। 15 अगस्त 1998 को उनका बेटा राघव चुघ और 26 जनवरी 2010 को उनकी धर्मपत्नी उषा रानी श्रीगंगानगर के अस्पताल में दाखिल थे, फिर भी उन्होंने जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए कार्यक्रम में सेवाएं दी। दर्शन लाल चुघ ने पत्नी और बच्चे के निधन के बाद उनका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए भेंट किया था। रिट्रीट सेरेमनी पर आए सभी लोगों ने दर्शन लाल चुघ को सलाम कर सम्मान दिया। मौके पर नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र, अबोहर विकास मंच के सरंक्षक गगन चुघ, पंजाबी सभ्याचार मंच के अध्यक्ष गुरचरण ¨सह गिल, सतनाम कंबोज, गौरी शंकर मित्तल, पर¨वदर सचदेवा, अश्वनी मिगलानी व सुभाष डोडा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी