छात्र की मौत पर पांच युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या केस

नगर थाना पुलिस ने गांव पक्का सीडफार्म के एक छात्र के मौत के मामले में गांव के ही पांच युवकों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 03:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:19 AM (IST)
छात्र की मौत पर पांच युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या केस
छात्र की मौत पर पांच युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या केस

संवाद सहयोगी, अबोहर : नगर थाना पुलिस ने गांव पक्का सीडफार्म के एक छात्र के मौत के मामले में गांव के ही पांच युवकों पर केस दर्ज किया है। दविंद्र सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ने शिकायत दी कि 20 दिन पहले हुए झगड़े में गांव के ही जंटा, हैप्पी व बंटी पुत्र कश्मीर सिंह, साजन पुत्र राज कुमार, निक्का पुत्र सवरण सिंह ने आकाशदीप से मारपीट की थी। घायल आकाशदीप को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए फरीदकोट रेफर कर दिया गया, सात अक्टूबर तक उसका इलाज चला, जिसके बाद उसे छुट्टी दे गई। परिजन उसे घर ले आए। इसके बाद उसकी फिर से हालत खराब होने पर 18 अक्टूबर को श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। 19 अक्टूबर को आकाशदीप ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने पांच युवकों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। रविवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गांव सीडफार्म में बाद दोपहर को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अजीत नगर का अकाशदीप (16) पुत्र गुरमीत सिंह फाजिल्का रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। 29 सितंबर को सीडफार्म में जागरण के दौरान आकाशदीप का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। उस वक्त पंचायत ने मामला सुलझा दिया, लेकिन 30 सितंबर को जब आकाशदीप सरकारी स्कूल बाल के बाहर दोस्त देवेंद्र कुमार के साथ खड़ा था तो उक्त युवकों ने उस पर डंडों से प्रहार कर उसे व उसके दोस्त को घायल कर दिया था। आकाशदीप माता-पिता का इकलौता बेटा था।

chat bot
आपका साथी