जीरा रोजगार मेले में 18 उम्मीदवार चयनित

जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो का देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन की 14 छात्राओं ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 11:41 PM (IST)
जीरा रोजगार मेले में 18 उम्मीदवार चयनित
जीरा रोजगार मेले में 18 उम्मीदवार चयनित

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर :

जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो का देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन की 14 छात्राओं ने दौरा किया। विद्यार्थियों को ब्यूरो की तरफ से दी जा रही सहूलियतों के बारे जानकारी दी गई। इसके साथ ही जीरा के टाऊन आफिस में लगाए रोजगार मेले 29 उम्मीदवारों में से 18 उम्मीदवारों का नौकरी के लिए चयन किया गया है।

जिला रोजगार और प्रशिक्षण अफसर अशोक जिदल ने बताया कि जो भी विद्यार्थी जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो का दौरा करने आते हैं, उन्हें डिप्टी कमिश्नर कम- चेयरमैन जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो चंद्र गैंद के दिशा निर्देशों अनुसार घर-घर रोजगार के अंतर्गत नौकरियां, आगे पाठ्यक्रम करने और उच्च शिक्षा के बारे जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, कैरियर काउंसलिग, विदेशी रोजगार और शिक्षा काउंसलिग, रजिस्ट्रेशन, अलग -अलग तरह की मुकाबलों की परीक्षाओं के लिए पुस्तकालय और स्व रोजगार स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी