कैंप में 150 लोगों ने किया रक्तदान

श्री बालाजी समाज सेवा संघ ने गांव दौलतपुरा में स्वर्गीय सुरेंद्र भांभू की याद में तीसरा रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:09 AM (IST)
कैंप में 150 लोगों ने किया रक्तदान
कैंप में 150 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, अबोहर : श्री बालाजी समाज सेवा संघ ने गांव दौलतपुरा में स्वर्गीय सुरेंद्र भांभू की याद में तीसरा रक्तदान कैंप लगाया। कैंप की अध्यक्षता संघ के प्रधान गगन मल्होत्रा ने की गई। कैंप में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ थे। इस अवसर पर संदीप जाखड़ ने रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान से दूसरे की जिदगी को बचाया जा सकता है। कैंप में 150 युवाओं ने रक्तदान किया गया। कैंप को सफल बनाने में सुखजिदर, एसप्रताप बराड़, नरेंद्र रिणवा, मोहन पाल, विक्की गोदारा, महावीर गोदारा, विजय ढाका, उग्रसेन सहारन, कुलदीप शीलू, विक्रम भांभू, मक्खन, गुरुमनदीप सिंह, अजय सेतिया, सुनील बिजारणिया, राकु बिजारणिया का सहयोग रहा। सभी रक्तदानियों को संघ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कैंप में रक्त इकट्ठा करने के लिए सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब ब्लड बैंक की टीम ने किया। इस मौके पर श्री मुक्तसर साहिब ब्लड बैंक की डॉक्टर सुरेद्र कौर व काउंसलर दिनेश ने अपनी 6 सदस्यों की टीम के साथ सेवाएं दी।

chat bot
आपका साथी