डीसीएम ग्रुप व सीटी यूनिवर्सिटी में करार

शिक्षा में गुणात्मक बदलाव तथा आधुनिकीकरण हेतू डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स तथा सीटी यूनिवर्सिटी के मध्य मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिग -एमओयू- हस्ताक्षरित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 11:53 PM (IST)
डीसीएम ग्रुप व सीटी यूनिवर्सिटी में करार
डीसीएम ग्रुप व सीटी यूनिवर्सिटी में करार

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : शिक्षा में गुणात्मक बदलाव तथा आधुनिकीकरण हेतू डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स तथा सीटी यूनिवर्सिटी के मध्य मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिग -एमओयू- हस्ताक्षरित किया गया है। समूह की हैड प्रोजैक्ट सोनल महाजन ने बताया कि इस समझौते के अंतर्गत सीटी यूनिवर्सिटी व डीसीएम ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को विज्ञान व तकनीक की आधुनिक प्रणाली तथा एमरजिग कैरियर के बारे में गाइडेंस व ट्रेनिग दी जाएगी।

प्रवक्ता विक्रमदित्या शर्मा ने बताया कि इस समझौते के तहत डीसीएम ग्रुप व यूनिवर्सिटी के छात्र आपसी सहयोग से साइबर सिक्योरिटी, कंप्यूटर अवेयरनेस, पर्यावरण सुरक्षा, बिजनैस एनैलसिस, हैल्थ केयर साइंस, रोबोटिक्स व ऑटोमेशन, आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस व अन्य क्षेत्रों में शोध कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा फैकेल्टी डिवैल्पमेंट प्रोग्राम के तहत डीसीएम के अध्यापको को प्रशिक्षित किया जाएगा इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चैयरमेन चरणजीत सिंह चन्नी, वाइस चांसलर हर्ष सदाव्रती, डीसीएम ग्रुप के डॉयरैक्टर एडमिन ब्रिगेडियर नवदीप माथुर, डिप्टी सीईओ एकैडमिक्स गुरदीप सिंह, डिप्टी हैड एकैडमिक्स योगिता पुरी ने कहा कि आज का दिन शिक्षा जगत के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी