एक टेक्नीशियन के सहारे अस्पताल की लैब

By Edited By: Publish:Fri, 16 Mar 2012 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2012 04:27 PM (IST)
एक टेक्नीशियन के सहारे अस्पताल की लैब

विजय शर्मा, फिरोजपुर

सेहत विभाग की अनदेखी के चलते सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्टाफ की कमी के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। सिविल अस्पताल की लैब मात्र एक ही लैब टेक्नीशियन के सहारे चल रही है। इसका मुख्य कारण लैब में आठ में से छह पद लंबे समय से खाली पड़े है। लैब में काम चला रहे शेष दो टेक्नीशियन में एक का तबादला करीब तीन दिन पहले ही फिरोजपुर के कसबा ममदोट के सिविल अस्पताल में कर दिया गया है। इस कारण पूरे लैब का काम एक कर्मचारी के कंधे पर आ गया है, जिससे उसे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रतिदिन ढाई से तीन सौ टेस्ट लैब में डाक्टरों द्वारा भेजे जाते है। इतना काम एक लैब टेक्नीशियन कड़ी मेहनत के बावजूद पूरी नहीं कर पा रहा। लैब में आने वाले टेस्ट की रजिस्टर में एंट्री से लेकर सभी टेस्ट करने व उनकी रिपोर्ट बनाने का काम एक ही टेक्नीशियन कर रहा है। हालांकि डाक्टर द्वारा भेजे गए जरूरी टेस्ट करने का प्रयास एक मात्र लैब टेक्नीशियन द्वारा पहल के आधार पर करने का प्रयास किया जाता है।

जिला हेड क्वार्टर पर अस्पताल के होने के बावजूद यहां कर्मचारियों के दर्जनों पद रिक्त पड़े है। इनमें से सबसे जरूरी पद लैब टेक्नीशियन का है उन्हें भरने के लिए न तो सरकार और न ही विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में एसएमओं डा. जजबीर सिंह संधू का कहना है की वह इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं कर सकते। हालांकि वह मरीज और एक मात्र लैब टेक्नीशियन की परेशानी को अच्छी तरह समझते है। वह इस मामले में सिविल सर्जन डा. राकेश सीकरी तथा चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके जल्द ही कोई हल निकालेंगे। फिलहाल वह किसी अन्य अस्पताल से एक या दो लैब टेक्नीशियन को यहां लाने का प्रबंध कर रहे है, ताकि मरीजों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी