पाकिस्तान बॉर्डर पर 12.7 किलो हेरोइन बरामद, दिल्ली व चंडीगढ़ की जानी थी सप्लाई

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर जीरो लाइन से 30 मीटर भारतीय सीमा के अंदर खेत में दबाई गई 12 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 08:54 PM (IST)
पाकिस्तान बॉर्डर पर 12.7 किलो हेरोइन बरामद, दिल्ली व चंडीगढ़ की जानी थी सप्लाई
पाकिस्तान बॉर्डर पर 12.7 किलो हेरोइन बरामद, दिल्ली व चंडीगढ़ की जानी थी सप्लाई

जेएनएन, फिरोजपुर। पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल और बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर तारबंदी के पार जीरो लाइन से 30 मीटर अंदर खेत में दबाकर रखी 12 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है। खेत के मालिक किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के पास से पाकिस्तानी सिम व मोबाइल भी बरामद हुआ है। यह हेरोइन दिल्ली व चंडीगढ़ में सप्लाई की जानी थी।

आइजी फिरोजपुर रेंज जीएस ढिल्लो और बीएसएफ के डीआइजी टीआर मीणा ने बताया कि आरोपित किसान जीवन सिंह निवासी गांव गजनीवाला के खेत में तारबंदी से पार जमीन में हेरोइन के 13 पैकेट दबाए गए थे। जीवन की मौजूदगी में न्यू गजनी बीओपी क्षेत्र में उसके खेत में सुबह सर्च के दौरान हेरोइन पकड़ी गई है। सर्च ऑपरेशन में स्निफर डॉग दस्ता भी शामिल था।

आइजी ने बताया कि आरोपित के पास से पाकिस्तानी सिम बरामद हुआ है। हेरोइन का डिलीवरी प्वाइंट इसी सिम के सहारे वाट्सएप के जरिये तय हुआ था। हेरोइन को जीवन सिंह के खेत से निकालकर दिल्ली व चंडीगढ़ के तस्करों को भेजा जाना था। वहां से यह नशेड़ियों को सप्लाई की जानी थी।

यह भी पढ़ेंः पानी देने गई थी विधवा बहू, ससुर ने की एेसी हरकत कि बहू रह गई सन्न

chat bot
आपका साथी