सड़क पर भरा पानी, रेल लाइन को बनाया रास्ता

अबोहर-श्रीगंगनगर मार्ग पर रेलवे लाइनों से कुछ दूरी पर बसे करीब चार हजार की आबादी वाले रामनगर के लोग राम भरोसे ही जिदगी बसर कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:00 AM (IST)
सड़क पर भरा पानी, रेल लाइन को बनाया रास्ता
सड़क पर भरा पानी, रेल लाइन को बनाया रास्ता

राज नरूला: अबोहर-श्रीगंगनगर मार्ग पर रेलवे लाइनों से कुछ दूरी पर बसे करीब चार हजार की आबादी वाले रामनगर के लोग राम भरोसे ही जिदगी बसर कर रहे हैं। तारा स्टेट कालोनी के पीछे दीवार के साथ-साथ इस मोहल्ले को जाने का रास्ता बना हुआ है, लेकिन अब इस रास्ते पर करीब चार माह से बारिश का पानी भरा है जिस कारण मोहल्ले को आने जाने का रास्ता बंद हो गया है।

मोहल्ले के प्रधान हरदीप सिंह, दलीप सिंह, लख्मी चंद, बिशन दयाल, जश्न, विशाल व सन्नी ने बताया कि शहर में आने जाने का एकमात्र रास्ता था, जो पानी भरने के कारण बंद हो गया है, जिस कारण अब वह रेल पटरी को पार कर ही आने जाने को मजबूर हो रहे हैं। मजबूरी में लोग बाइक व साइकिल रेल लाइनों से गुजारते हैं व कई बार रेलवे पुलिस उसका चालान भी काट देती है। उन्होंने कहा कि अब तो गाड़ियां बंद होने के कारण वह रेल लाइनों से गुजर कर अपना टाइम पास कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा तो उनके लिए यहां से गुजरना भी बंद हो जाएगा।

मोहल्ले के प्रधान हरदीप सिंह ने बताया कि वैसे तो यह मोहल्ला नगर कौंसिल के अधीन आता है व वार्ड नंबर 23 का हिस्सा है लेकिन इस मोहल्ले को आने जाने का कोई रास्ता नहीं था, वह रेलवे की जगह से ही आते जाते थे तो रेलवे वाले उनको वहां से गुजरने नहीं देते थे व कई बार रास्ता बंद करते देते थे। उन्होंने अपनी इस समस्या को तब के यहां के विधायक सुनील जाखड़ के समक्ष रखा तो उन्होंने रेलवे से मंजूरी दिलवाकर यहां से रास्ता दिलवा दिया। उन्होंने बताया कि तब नगर कौंसिल में शिअद भाजपा का बोर्ड था जिन्होंने इस रास्ते को पक्का बनाकर देना था व यहां लगे बिजली के पोल को भी हटाना था लेकिन यह काम अधर में ही लटका रहा लिहाजा अब इस कच्चे रास्ते पर भी पानी जमा है व उनका आना जाना मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले के प्रधान हरदीप सिंह, दलीप सिंह, लख्मी चंद, बिशन दयाल ने कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द से उनकी समस्या का हल करवाएं। पानी से नरमे की फसल हुई खराब व मकानों को पैदा हुआ खतरा: हरदीप सिंह

मोहल्ले के प्रधान हरदीप सिंह व दलीप सिंह ने बताया कि सीवरेज व बारिश के पानी के कारण उनके मोहल्ले के साथ सटे आलमगढ़ के किसान बाबू राम के नरमे की फसल खराब हो चुकी है। इसके अलावा उनके मकानों के साथ भी पानी जमा है जिस कारण उनके मकानों में दरारे आ गई है। इतना ही नहीं इस मोहल्ले के कुछ दूरी पर शमशान घाट है व बाहर कूड़े के ढेर लगे है। उन्होंने बताया कि यहां लोग मुर्दा पशु भी फेंक जाते है जिस कारण उठने वाले बदबू से भी उनका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। जल्द किया जाएगा पानी की निकासी का प्रबंध : एक्सईएन

सीवरेज बोर्ड के एक्सईएन जुगल किशोर ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला आया है व पानी की निकासी का प्रबंध किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी