गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाएगी सोसायटी

जनसेवा सोसायटी की एक बैठक साधू आश्रम में हुई। इस दौरान महासचिव रमेश सुधा ने बताया कि सोसायटी की ओर से अब तक सात कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:17 PM (IST)
गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाएगी सोसायटी
गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाएगी सोसायटी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जनसेवा सोसायटी की एक बैठक साधू आश्रम में हुई। इस दौरान महासचिव रमेश सुधा ने बताया कि सोसायटी की ओर से अब तक सात कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा चुके हैं। अब शहर के साथ-साथ गांवों को भी प्राथमिकता दी जाएगी व अगला कैंप ओडिया गांव के सरकारी स्कूल में लगाया जाएगा। कैपों का प्रभारी प्रकाश सिंह को बनाया गया।

उन्होंने कहा कि सोसायटी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अप्रैल महीने से जरूरतमंद परिवारों के लिए मासिक राशन वितरण शुरू किया जाएगा। प्रधान रमन सेतिया ने कहा कि स्व. अध्यापक संदीप नारंग की याद में रक्तदान कैंप लगाया जाएगा। पेंशन विहीन जरूरतमंद लोगों को पेंशन लगवाने में सोसायटी मदद करेगी व इस कार्य के लिए भगत सिंह कटारिया को प्रभारी बनाया गया। संरक्षक रतन ग्रोवर व कोषाध्यक्ष संदीप सचदेवा ने कहा कि सोसायटी का महत्वपूर्ण प्रकल्प जल सेवा एक जून से शुरू किया जाएगा। सरकारी अस्पताल की नई ईमारत बनने के कारण अब शिव वाटिका के बाहर नए अस्पताल के नजदीक जल सेवा शुरू की जाएगी। इस प्रकल्प में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सहयोग करेंगे। इस अवसर पर सीनीयर उपाध्यक्ष राकेश गिल्होत्रा, गुलशन चुघ, राजेश कुक्कड़, राजीव कुक्कड़, अनूप ग्रोवर, सुनील, सुनील चुघ, डा. मनोज नारंग, लवली गगनेजा, सह सचिव राधा वर्मा, कंवल लूना, ज्योति मक्कड़, आशा डोडा, सुरभि नागपाल, आरती ठकराल व डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी राम बहादुर व प्रेम कुमार उपस्थित रहे।

कोरोना वैक्सीनेशन कैंप कल संवाद सूत्र, फाजिल्का : सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रहे स्व. राज किशोर कालड़ा की स्मृति में उनकी पत्नी सविता कालड़ा व बेटे सुधीर कालड़ा के सहयोग से सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से 30 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। सोसायटी के मेडिकल प्रोजैक्ट चेयरमैन सुनील सेठी तथा सोशल मीडिया इंचार्ज संदीप अनेजा व मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा ने बताया कि कैंप सुबह 10 बजे से दो बजे तक सोसायटी के कार्यालय लाला सुनाम राये एमए मेमोरियल सैंटर सामने पुराना सिविल अस्पताल फाजिल्का में लगाया जाएगा।

कैंप में 15 वर्ष से आयु के उपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज भी लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सोसायटी द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन कैंपों में 2000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत, महासचिव सर्बजीत सिंह ढिल्लो, वित्त सचिव नरेश मित्तल व रवि जुनेजा ने सभी से अनुरोध किया वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोग अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ लेकर आएं।

chat bot
आपका साथी