एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के सहारे जिले के छह ओट सेंटर

नशा छोड़ने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 09:46 PM (IST)
एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के सहारे जिले के छह ओट सेंटर
एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के सहारे जिले के छह ओट सेंटर

राज नरूला, अबोहर : नशे की आपूर्ति न होने के कारण लॉकडाउन के दौरान नशा छोड़ने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फाजिल्का जिले की बात करें तो जिले में छह ओट सेंटर काम कर रहे हैं जिनमें अबोहर, फाजिल्का, सीतो गुन्नो, खुईखेड़ा, डबवाला कला व जलालाबाद शामिल हैं।

नशा छुड़ाओ केंद्रों के जिला इंचार्ज डॉ. महेश सप्ताह में तीन दिन अपनी सेवाएं अबोहर के नशा छुड़ाओ केंद्र व तीन दिन अपनी सेवाएं फाजिल्का के नशा छुड़ाओ केंद्र में देते हैं। उनके पास नशे के अलावा दिमागी रोगों के मरीज भी आते हैं।

डॉ. महेश ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके पास 150 से 170 के करीब नए मरीज नशा छोड़ने के लिए आते थे जबकि अब अबोहर व फाजिल्का में 100 के करीब मरीज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जलालाबाद में तो मरीजों की गिनती सबसे ज्यादा रहती है वहा रोजाना 400 से 500 तक मरीज दवा लेने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि नए मरीज को ओट सेंटर पर आकर ही रोजाना दवा खिलाई जाती है जबकि पुराने मरीज को सात से 10 दिन की दवा घर के लिए दे दी जाती है। डॉ. महेश ने बताया कि ओट सेंटरों में मरीजों की संख्या में बेशक बढ़ोतरी हुई है, लेकिन स्टाफ की बढ़ोतरी नहीं की गई। उन्होंने जितना स्टाफ पहले था उतना स्टाफ ही अब है जिसके चलते स्टाफ पर काम का बोझ बढ़ा है।

सरकार को स्टाफ बढ़ाने की जरूरत

डॉ. महेश ने बताया कि पूरे जिले में वह अकेले ही मानसिक रोग विशेषज्ञ हैं जिन्हें तीनों जगहों पर स्थित नशा छुड़ाओ केंद्रों का काम भी देखना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उनके पास पोस्त, चिट्टा, नशीली गोलिया खाने के मरीज अधिक आते हैं जो अब नशा छोड़ने के लिए आते हैं। जिले में ओट केंद्र : 06

जिले में मानसिक रोग विशेषज्ञ : 01

लॉकडाउन में अबोहर ओट केंद्र में आए मरीज : 150 से 170

लॉकडाउन के बाद आ रहे मरीज: 100 सबसे ज्यादा मरीज जलालाबाद में आ रहे : 500 से 700 जिले में कुल नए मरीजों ने करवाया रजिस्ट्रेशन : 1612

सिविल अस्पताल में करवाया रजिस्ट्रेशन : 549

सीएचसी जलालाबाद में करवाया रजिस्ट्रेशन : 365

खुईºेहड़ा में आए नए मरीज : 694

अबोहर में आए नए मरीज : 04

नए मरीज को ओट केंद्र पर दवाई खिलाई जाती : रोजाना

पुराने मरीज को मिल रही दवाई : 10 दिन की इकट्ठी ओट सेंटर लॉकडाउन से पहले लॉकडाउन के दौरान अब अबोहर 100 300 200 जलालाबाद 200 700 500 फाजिल्का 250 600 400 डबवाला 150 200 150 सीतो 60 100 80 खुईखेड़ा 100 700 350 यह जानकारी जिला इंचार्ज डॉ. महेश ने दी।

chat bot
आपका साथी