हवाई फायर करने से रोकने पर मारपीट, 6 पर मुकदमा दर्ज

जासं, फिरोजपुर : विवाह समारोह में हवाई फायर करने से रोकने पर एक व्यक्ति से मारपीट की गई। पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 10:30 PM (IST)
हवाई फायर करने से रोकने पर मारपीट, 6 पर मुकदमा दर्ज
हवाई फायर करने से रोकने पर मारपीट, 6 पर मुकदमा दर्ज

जासं, फिरोजपुर :

विवाह समारोह में हवाई फायर करने से रोकने पर एक व्यक्ति से मारपीट की गई। पुलिस ने इस आरोप में छह लोगों के खिलाफ थाना ममदोट में मुकदमा दर्ज किया है। ये घटना तीन महीने पुरानी गांव कंधावाला की है। पुलिस के अनुसार ज ¨सह निवासी गांव कंधावाला ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि 10 अप्रैल को उसके चचेरे भाई बल¨वद्र ¨सह की शादी थी। इसमें आए आरोपित गुरजंट ¨सह, महेंद्र ¨सह, सुरेंद्र ¨सह निवासी अरनीवाला, जिला फाजिल्का, हर¨जद्र ¨सह, निवासी ममदोट, गुरदेस ¨सह व टहल ¨सह निवासी गांव चक अराइयांवाला ने फाय¨रग की। इससे उसके घर के उपर बनी पानी की टंकी पर गोलियां लगी। जब उन्होंने फाय¨रग करने पर एतराज जताते हुए ऐसा करने से मना किया तो उनके घर में घुस कर आरोपितों ने उससे मारपीट की। पुलिस के अनुसार इस संबंध में परिवादी जज ¨सह ने 11 अप्रैल को पुलिस उच्चाधिकारियों को दरख्वास्त दी थी। इसकी जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी