नहर किनारे दबाकर रखी 90 हजार लीटर लाहन नष्ट की

पंजाब में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:11 AM (IST)
नहर किनारे दबाकर रखी 90 हजार लीटर लाहन नष्ट की
नहर किनारे दबाकर रखी 90 हजार लीटर लाहन नष्ट की

जागरण संवाददाता, अबोहर : पंजाब में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। इस मुहिम के अंतर्गत उस समय बड़ी सफलता मिली जब बीकानेर नहर किनारे दबाकर रखी 90 हजार लीटर लाहन का पता लगने पर इसे आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया।

उप कमिश्नर आबकारी जोन फिरोजपुर जसकरन सिंह बराड़ ने बताया कि विभाग की टीम ने अबोहर तहसील के खुइयां सरवर पुलिस को साथ लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में राजस्थान पुलिस की मदद भी ली गई। सहायक कमिश्नर आबकारी आरएस रोमाना ने बताया कि विभाग की तरफ से लगातार ऐसे संवेनदशील स्थानों की पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले में से गुजरती बीकानेर नहर के किनारों पर घने वृक्ष हैं और यहां असामाजिक तत्व लाहन दबा जाते हैं। इसलिए गांव तूतां के पास संयुक्त कार्रवाई में विभाग ने नहर के किनारों पर दबी 90 हजार लीटर लाहन का पता लगा कर इसको नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि विभाग के आबकारी निरीक्षक हरजीत सिंह द्वारा अबोहर सदर थाना की पुलिस की मदद के साथ 500 लीटर लाहन गांव चनन खेड़ा नजदीक अबोहर ब्रांच नहर के किनारों से भी बरामद कर नष्ट की गई। बता दें कि इससे पहले 29 मई को भी सदर थाना पुलिस ने गांव चंनन खेड़ा के निकट नहर पर छापेमारी करके पांच हजार लीटर शराब को नष्ट किया था।

chat bot
आपका साथी