डीसी ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ मनाई लोहड़ी

डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने अधिकारियों समूह शाखाओं के मुखियों और कर्मचारियों के साथ कैंप हाउस में लोहड़ी मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 10:26 PM (IST)
डीसी ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ मनाई लोहड़ी
डीसी ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ मनाई लोहड़ी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने अधिकारियों, समूह शाखाओं के मुखियों और कर्मचारियों के साथ कैंप हाउस में लोहड़ी मनाई। इस मौके उन्होंने स्टाफ को दफ्तरों में काम-काज को और बेहतर तरीके से करने के साथ-साथ दफ्तरों में काम करवाने आने वाले लोगों को समय पर जानकारी मुहैया करवाने के लिए कहा। इस दौरान समूह अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिप्टी कमिश्नर को लोहड़ी की बधाई देते आश्वासन दिया कि वह लोगों को दफ्तरों में कोई मुश्किल नहीं आने देंगे और लोगों तक सरकार की लोक भलाई स्कीमों को पहुंचाने के लिए हरेक संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम फाजिल्का केशव गोयल, सहायक कमिश्नर कंवरजीत सिंह, नायब तहसीलदार विजय बहल व अन्य उपस्थित थे। ब्रह्मर्षि मिशन स्कूल में मनाई लोहड़ी संस, अबोहर : ब्रह्मर्षि मिशन सीसे स्कूल में लोहड़ी का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कक्षा पांचवी से लेकर बाहरवीं तक के सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों द्वारा लोकगीतों इत्यादि के माध्यम से लोहड़ी मांगी गई। इसके अलावा बच्चों द्वारा बोलियां व भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रकट कर सब को लोहड़ी की बधाई दी। नर्सरी से लेकर कक्षा चौथी तक के बच्चों ने घरों में रहते हुए अपनी विडियों बना कर आनलाइन सभी को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल एमडी दीदी ब्रह्मऋता ने लोहड़ी जलाकर की। उन्होंने लोहड़ी व मंकर संक्रांति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को इस त्यौहार की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के एजूकेशन एडवाईजर ओपी चैधरी, प्रिसिपल नंद किशोर, ओपी शर्मा, प्रमोद मित्तल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी