कोरोना वारियर्स को सिल्वर व ब्राउंज सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

जला प्रशासनिक कांप्लेक्स में डीसी अरविंद पाल सिंह संधू ने सर्टिफिकेट और टीशर्ट देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना वारियर्स को सिल्वर व ब्राउंज सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
कोरोना वारियर्स को सिल्वर व ब्राउंज सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मिशन फतेह को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में डीसी अरविंद पाल सिंह संधू ने सर्टिफिकेट और टीशर्ट देकर सम्मानित किया।

डीसी ने बताया कि कोवा एप द्वारा शुरू की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वालों की सूची में अब तक जिला फाजिल्का के पांच सिल्वर और 14 कांस्य पदक मिले है।

डीसी ने बताया कि बलजिंदर सिंह ने पंजाब में 106वां, राजकुमार डीपीआरओ फाजिल्का ने 129वां, मनबीर सिंह अबोहर ने 130वां, जोब न्यूज अड्डा अबोहर ने 572वां और ममता ने 576वां रैक हासिल करके सिल्वर सर्टिफिकेट हासिल किए। इसके अलावा कांस्य सर्टिफिकेट के लिए राज्य में फाजिल्का के बलजिंदर सिंह ने 6वां, मनबीर सिंह अबोहर ने 19वां, राजकुमार डीपीआरओ फाजिल्का ने 28वां, संजू सीडीपीओ ने 30वां, जोब न्यूज अड्डा अबोहर ने 379वां, ममता ने 397वां, संगीता ने 414वां, मनोज कुमार ने 429वां, अमनदीप ने 454वां, भरपूर कौर ने 493वां, रेणुका देवी ने 505वां, चरनकौर ने 535वां, मनजिदर कौर ने 606वां व गगनदीप ने 613वां रैक हासिल किए।

डीसी संधू ने कहा कि मिशन फतेह का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड-19 की सावधानियों व बचाव से अवगत करवाना है। उन्होंने मिशन फतेह के योद्धाओं का पंजाब सरकार व जिला प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी