अबोहर की अनाज मंडी में शैड के निर्माण का शुभारंभ

अनाज मंडी में विकसित की जा किन्नू मंडी में शुक्रवार को पांच करोड़ सात लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले शैड के निर्माण कार्य का शुभारंभ कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:17 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:05 AM (IST)
अबोहर की अनाज मंडी में शैड के निर्माण का शुभारंभ
अबोहर की अनाज मंडी में शैड के निर्माण का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, अबोहर : अनाज मंडी में विकसित की जा किन्नू मंडी में शुक्रवार को पांच करोड़ सात लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले शैड के निर्माण कार्य का शुभारंभ कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने किया। इस अवसर पर संदीप जाखड़ ने कहा कि भाजपाई व अकाली दल के नेता अब किसान हितैषी होने का दम भरते हैं, परंतु पिछले 10 वर्षों तक अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार प्रदेश में रही तो अनाज मंडी में विकास के नाम पर एक भी ईट नहीं लगी।

इस अवसर पर आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान अनिल नागौरी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र बिश्नोई व सचिव सुलोध बिश्नोई, किन्नू मंडी एसोसिएशन व यूथ कांग्रेस प्रधान अतिदरपाल सिंह तिन्ना, अबोहर उद्योग एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र चराया, मंगत राय बठला, अशोक सिगला, सुखविदर सिंह, पूर्व पार्षद धर्मवीर मलकट, ठेकेदार भोला सिंह, नीरज गोदारा, मेहरचंद तनेजा, राजू सुथार व विकास सिगला, इंद्र शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी