कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई यूथ कांग्रेस की वोटिग

यूथ कांग्रेस के चुनाव के दौरान लुधियाना में हुई घटना के बाद विभिन्न जगहों पर पुलिस के सख्त पहरे में वोटिग करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:12 PM (IST)
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई यूथ कांग्रेस की वोटिग
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई यूथ कांग्रेस की वोटिग

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : यूथ कांग्रेस के चुनाव के दौरान लुधियाना में हुई घटना के बाद विभिन्न जगहों पर पुलिस के सख्त पहरे में वोटिग करवाई गई। फाजिल्का की बादल कालोनी में भी कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच दोपहर बाद चुनाव संपन्न हुए। इसमें पांच उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र से प्रधान, दो उम्मीदवार जिलाध्यक्ष व 17 उम्मीदवार महासचिव पद के लिए खड़े हुए।

इससे पहले बुधवार को अबोहर में चुनाव संपन्न हुआ। वीरवार को फाजिल्का की बादल कालोनी में स्थित एक धर्मशाला में सुबह दस बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक चुनाव करवाया गया। इसमें 1766 में से 240 ने ही वोट का इस्तेमाल किया। इस बार यूथ नेताओं में वोटिग को लेकर उत्साह कम देखने को मिला। उधर चुनाव की बात करें तो विधानसभा क्षेत्र से प्रधान पद के लिए तजिद्र सिंह, कैंडी शर्मा, पवन, धीरज व विशाल मैदान में हैं, तो वहीं जिलाध्यक्ष पद के लिए रूबी गिल और अमृतपाल मैदान में हैं। इसके अलावा जनरल सचिव पद के लिए 17 उम्मीदवारों ने नोमिनेशन किया है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए बकायदा नगर थाना प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी पुलिस टीम के साथ चुनाव सेंटर पर ही तैनात रहे। चुनाव प्रक्रिया देख रहे हंसपाल ने बताया कि चुनाव पूरी शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और नतीजे सात दिसंबर को आएंगे। इसके अलावा जलालाबाद में शुक्रवार को चुनाव करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी