बेबे राम प्यारी की 27वीं बरसी पर भजनों का गायन किया

भारत-पाक सीमा पर स्थित मंदिर बाबा खेत्रपाल सुजावलपुर धाम की संस्थापिका बेबे राम प्यारी की 27वीं बरसी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 10:35 PM (IST)
बेबे राम प्यारी की 27वीं बरसी पर भजनों का गायन किया
बेबे राम प्यारी की 27वीं बरसी पर भजनों का गायन किया

संवाद सहयोगी, अबोहर : भारत-पाक सीमा पर स्थित मंदिर बाबा खेत्रपाल सुजावलपुर धाम की संस्थापिका बेबे राम प्यारी की 27वीं बरसी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। श्रद्धालुओं को गद्दीनशीन बाबा आशा देवी जी व व्यवस्थापक चिमन लाल जी नरूला ने आशीर्वाद दिया।

सर्वप्रथम सुबह 8 बजे बेबे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद मंदिर में विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बेबे जी का सुंदर दरबार सजाया गया। इस अवसर पर भजन गायक गुरबंस राही, लक्की शेखावत, पवन चलाना, गुरसेवक अली, सुनील भारती, रणजीत गिरधर, इंदजीत कालिया व मनीषा विज ने बाबा खेत्रपाल व बेबे जी का गुणगान कर संगत को निहाल किया। दोपहर बाद मंदिर प्रांगण से ध्वजा यात्रा निकाली गई जो बेबे जी की समाधि पर पहुंची। समाधि पर पहुंचने पर बाबा आशा देवी, व्यवस्थापक चिमन लाल नरूला, भगत ओम प्रकाश कालियां वाली, भगत ओम प्रकाश बब्बर, भगत चिमन लाल बब्बर, भगत कुलवंत राय जी का स्वागत समाधि के सेवादारों द्वारा किया गया। यहां भगतजनों ने बेबे जी का गुणगान किया व बाबा आशा देवी जी व व्यवस्थापक चिमन लाल नरूला ने संगत को आशीर्वाद दिया व प्रसाद वितरित किया। सुबह से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था व दोपहर को माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लग गई। अलग-अलग सेवा समितियों द्वारा खाने पीने के वस्तुओं के स्टाल लगाए गए। मंदिर में पूरा दिन लंगर अटूट चलता रहा। मंदिर व्यवस्थापक चिमन लाल जी नरूला ने गायकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुंदन लाल, सचिव दर्शन बब्बर, रोशन खुराना, सतीश जिल्होत्रा, अशोक नागपाल, राजू नारंग व सोनू गिरधर इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी