कैंप लगाकर मलेरिया के बारे में किया जागरूक

इस कार्यक्रम में लोगों को कोरोना बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 04:29 PM (IST)
कैंप लगाकर मलेरिया के बारे में किया जागरूक
कैंप लगाकर मलेरिया के बारे में किया जागरूक

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्र मोहन कटारिया और जिला महामारी अफसर डॉक्टर अनिता कटारिया की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत गांव बुर्ज हनुमानगढ़ में मलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों को कोरोना बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया।

कैंप के दौरान ड्राई डे फ्राइडे के तहत डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण, कारण व बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।

हेल्थ वर्कर बलजीत सिंह ने बताया कि डेंगू और मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए समाज व लोगों का सहयोग अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर सप्ताह फ्राइडे ड्राईडे मनाकर लोगों को अपने आस-पास पानी न खड़ा होने देने के लिए प्रेरित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि मलेरिया के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि इसकी जांच व इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त की जाती है। इस मौके पर सरपंच गुरवीर चहल, तरसेम सिंह चहल, वरिद्र सिंह भुल्लर, दलजीत कौर व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी