आर्य समाज ने 11 कुंडीय यज्ञ करवा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ सैनिकों की आत्मिक शान्ति के उद्देश्य से आर्य समाज अबोहर के प्रधान सोहन लाल सेतिया के मार्गदर्शन में गौशाला रोड पर स्थित आर्य समाज मन्दिर में 11 कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 10:54 PM (IST)
आर्य समाज ने 11 कुंडीय यज्ञ करवा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आर्य समाज ने 11 कुंडीय यज्ञ करवा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, अबोहर : पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ सैनिकों की आत्मिक शान्ति के उद्देश्य से आर्य समाज अबोहर के प्रधान सोहन लाल सेतिया के मार्गदर्शन में गोशाला रोड पर स्थित आर्य समाज मंदिर में 11 कुंडीय यज्ञ करवाया गया। जिसमें आर्य समाज के पुरोहित अशोक शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ संपन्न करवाया। यज्ञ के दौरान शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि भेंट की जाएगी। महर्षि दयानंद कालेज ऑफ एजुकेशन के ¨प्रसिपल डॉ. आरपी असीजा, डॉ. हर्ष वधवा व रिटायर्ड लेक्चरर डॉ. राकेश सहगल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धासुमन भेंट किए।

वक्ताओं ने पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ सैनिकों को श्रद्धांजलि भेंट की। वक्ताओं ने पाकिस्तान सरकार की दोगली नीतियों की निन्दा करते हुए कहा हक एक ओर तो पाकिस्तान द्वारा अमन-शान्ति का पैगाम देने के लिए डिप्लोमेटिक बैठकों का आयोजन किया जाता है, जबकि दूसरी ओर उसी पाकिस्तान सरकार के रहम-ओ-करम पर पलने वाले विभिन्न आतंकवादी संगठन भारत में अस्थिरता व अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी