आंगनबाड़ी वर्करों ने सीडीपीओ को सौंपा मांग पत्र

अपनी मांगों को लेकर एक मांगपत्र प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा मंत्री व डायरेक्टर चंडीगढ़ के नाम पर सीडीपीओ को सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:18 AM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने सीडीपीओ को सौंपा मांग पत्र
आंगनबाड़ी वर्करों ने सीडीपीओ को सौंपा मांग पत्र

संवाद सहयोगी, अबोहर : ब्लॉक खुइयां सरवर की आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्परों ने अपनी मांगों को लेकर एक मांगपत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सामाजिक सुरक्षा मंत्री व डायरेक्टर चंडीगढ़ के नाम पर सीडीपीओ को सौंपा है।

प्रधान इंद्रजीत कौर ने बताया कि उनकी मांगों में आंगनबाड़ी वर्करों को बढ़े वेतन का बकाया जारी किया जाएं, वर्कर व हेल्परों को मातृ वंदना योजना के पैसे 2017 से लागू करवाए जाए, हरियाना पैट्रन लागू किया जाए, आंगनबाड़ी वर्करों को प्री-नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए आदि शामिल है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो वह संघर्ष को ओर तेज करेंगी। इस मौके पर देसा बाई, कुलदीप कौर, मनीषा रानी, कैलाश रानी, मनजीत रानी, सोमजीत कौर, राम मूर्ति, कैलाश रानी, स्वर्णा मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी