अमृतसर हमला पंजाब सरकार की नाकामी : विधायक अरुण नारंग

अबोहर : अबोहर के विधायक अरुण नारंग ने बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा एक महीना पहले अलर्ट कर देने के बावजूद अमृतसर में निरंकारी मिशन के भवन पर हमला होना पंजाब सरकार की नाकामी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:15 PM (IST)
अमृतसर हमला पंजाब सरकार की नाकामी : विधायक अरुण नारंग
अमृतसर हमला पंजाब सरकार की नाकामी : विधायक अरुण नारंग

जागरण संवाददाता, अबोहर : अबोहर के विधायक अरुण नारंग ने बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा एक महीना पहले अलर्ट कर देने के बावजूद अमृतसर में निरंकारी मिशन के भवन पर हमला होना पंजाब सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ¨सह न तो पंजाब वासियों की सुरक्षा के लिए गंभीर हैं और न ही पंजाब को आतंकवाद की आंच से बचाने के लिए। भाजपा विधायक ने कहा कि वर्ष 1980 में भी आतंकवादी ताकतों ने अपने आतंकी हमलों की शुरूआत मासूम निरंकारी मिशन के श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर ही की थी, जिसके बाद लगभग 15 वर्ष तक पूरा पंजाब आतंकवाद की आग में जलता रहा। काफी समय की शांति के बाद अमृतसर के निरंकारी भवन में हमला करके एक बार पुन: पंजाब में आतंकवाद की दस्तक देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के थल सेना के अध्यक्ष की ओर से चेतावनी दिए जाने के बावजूद पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध न करना तथा पंजाब की वर्तमान सरकार द्वारा ठोस कदम न उठाना पंजाब वासियों के साथ बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को आतंकवाद से बचाने के लिए भाजपा व आरएसएस किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। विधायक अरूण नारंग ने कहा कि पंजाब, पंजाबियत व पंजाब वासियों को बचाने के लिए अकाली-भाजपा गठबन्धन प्रत्येक कुर्बानी देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वह केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ ¨सह से सम्पर्क करके पंजाब में आतंकवादी को यहीं दफन करने का आग्रह करेंगे, ताकि सभी पंजाब वासी भयमुक्त माहौल में खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें।

chat bot
आपका साथी