सभी वोटर निडर होकर करें मतदान : डीएसपी

उपचुनाव और त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी भूपिंदर सिंह के निर्देश में जिले भर में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:08 AM (IST)
सभी वोटर निडर होकर करें मतदान : डीएसपी
सभी वोटर निडर होकर करें मतदान : डीएसपी

संवाद सूत्र, जलालाबाद : उपचुनाव और त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी भूपिंदर सिंह के निर्देश में जिले भर में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। एसपीडी जसबीर सिंह, डीएसपी हेडक्वाटर फिरोजपुर अशोक शर्मा और डीएसपी जलालाबाद जसपाल सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में शहर और अलग-अलग गांवों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसपीडी जसबीर सिंह ने बताया कि जलालाबाद में 21 अक्तूबर को होने जा रहे उप चुनाव और आगे आ रहे त्योहारों के संबंध में पुलिस प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए और जनता को विश्वास दिलाने के लिए कि उनको किसी किस्म का भय रखने की जरूरत नहीं। पुलिस प्रशासन 24 घंटे उनके साथ है और वह निडर होकर अपनी वोट का सही तरीके से इस्तेमाल करने और चुनाव दौरान किसी भी शरारती अनसर को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च पूरे जिले में निकाला जा रहा है। इस मौके थाना सिटी के प्रमुख लेखराज बट्टी, थाना सदर के प्रमुख, थाना अमीर खास के प्रमुख अमरिन्दर सिंह, थाना वैरोका के इंचार्ज, घुबाया चौकी इंचार्ज बलकार सिंह, लद्धूवाला चौंकी इंचार्ज भगवान सिंह, एएसआई जंगीर चंद, एएसआई मलकीत सिंह और बड़ी संख्या में अन्य भी कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके डीएसपी जसपाल सिंह ने कहा कि चुनाव पूरे अमन सुरक्षा के साथ करवाए जाएंगे और लोग बिना किसी डर के अपनी वोट का सही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव वाले दिन किसी को महौल खराब नहीं करने दिया जाएगा और उनकी तरफ से पूरे पुख्ता प्रबंध हैं। वह समय-समय पर सार्वजनिक स्थानों की भी बहुत बारीकी के साथ जांच कर रहे हैं और खास कर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड चैक किये जा रहे हैं जिससे कोई शरारती अनसर बाहर से आ कर माहौल खराब न कर सके।

chat bot
आपका साथी