इंटरव्यू के लिए बुलाकर मांगे पैसे, थाने पहुंचा मामला

संवाद सहयोगी, अबोहर नौकरी दिलाने के लिए एक कंपनी द्वारा युवक-युवतियों को एकत्रित कर उन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 06:38 PM (IST)
इंटरव्यू के लिए बुलाकर मांगे पैसे, थाने पहुंचा मामला
इंटरव्यू के लिए बुलाकर मांगे पैसे, थाने पहुंचा मामला

संवाद सहयोगी, अबोहर

नौकरी दिलाने के लिए एक कंपनी द्वारा युवक-युवतियों को एकत्रित कर उनसे पैसे मांगने का मामला सामना आया है। युवक-युवतियों द्वारा इसका विरोध करने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई व कंपनी को अधिकारियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली की माइका नामक प्राइवेट कंपनी द्वारा एएनएम व जीएनएम होल्डर युवक-युवतियों को प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी दिलाने के लिए आवेदन मांगा गया था। आवेदन करने वालों को इंटरव्यू के लिए एक होटल में बुलाया गया था, जहां पर काफी संख्या में आवेदक पहुंचे थे। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने नौकरी के इच्छुक युवक-युवतियों से कंपनी की फीस जमा करवाने के लिए कहा, जिससे युवक-युवतियां भड़क गए व उन्होंने वहां शोर मचा दिया जिससे आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी। जानकारी मिलते ही नगर थाना के कर्मी मौके पर पहुंचे व दोनों पक्षों से बातचीत की। कंपनी के कर्मियों को थाने बुला लिया। इस मामले पर नगर थाना प्रभारी परमजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को 11 जनवरी को बुलाया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी