माइनर में दरार से बर्बाद हुई 60 एकड़ फसल

गांव भंबावट्टू उताड़ के निकट से गुजरती लाधूका माइनर में मंगलवार रात बुर्जी नंबर-154 से पानी के तेज बहाव के कारण तीन जगह पर कटाव पड़ चुका है जिससे आसपास किसानों की ओर से धान की लगाई गई करीब 60 एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:31 PM (IST)
माइनर में दरार से बर्बाद हुई 60 एकड़ फसल
माइनर में दरार से बर्बाद हुई 60 एकड़ फसल

संवाद सूत्र, मंडी लाधूका (फाजिल्का) : गांव भंबावट्टू उताड़ के निकट से गुजरती लाधूका माइनर में मंगलवार रात बुर्जी नंबर-154 से पानी के तेज बहाव के कारण तीन जगह पर कटाव पड़ चुका है, जिससे आसपास किसानों की ओर से धान की लगाई गई करीब 60 एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई।

किसान जसविद्र सिंह व सुखचैन संह आदि ने कहा कि पानी छोड़ने से पहले माइनर की अच्छी तरह सफाई नहीं की जाती, जिस कारण हर साल लाधूका माइनर इस जगह से टूट जाती है और हर बार उनको नुकसान झेलना पड़ता है। किसानों ने बताया कि सरकारी हिदायतों के अनुसार पानी की बचत के लिए उन्होंने धान की सीधी बिजाई की थी और माइनर टूटने के कारण उनकी धान की फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई, जिससे उनका छह से सात हजार रुपये प्रति एकड़ नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मांगा है। माइनर की मरम्मत का शुरू करवाया काम : एसडीओ

नहरी विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि माइनर का पानी पीछे से बंद करवा दिया गया है और जल्द ही माईनर को जोड़ने का काम किया जाएगा। विभाग की ओर से 160 नंबर बुर्जी तक सफाई करवा दी गई थी।

दहेज प्रताड़ना के आरोप में ससुरालियों के खिलाफ केस संस, अबोहर: सदर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में विवाहित के पति पति, सास-ससुर, ननद व देवर खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में रीतू रानी पत्नी मेनपाल वासी सैय्यदांवाली ने बताया कि उसका पति मेनपाल, ससुर रामजीलाल, सास भागवंती, देवर चंद्रभान व ननद कविता रानी पत्नी परमेश्वर वासी बनवाला श्रीगंगानगर उसे दहेज के लिए परेशान करते है व मारपीट करते हैं। उन्होने उसके दो साल के बच्चे नीरज को भी उससे छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी