श्री राम कृपा सेवा संघ के कैंप में 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का ने रक्तदान कैंप फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में डा. सुधीर पाठक के दिशानिर्देश के तहत लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 05:15 PM (IST)
श्री राम कृपा सेवा संघ के कैंप में 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया
श्री राम कृपा सेवा संघ के कैंप में 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का ने रक्तदान कैंप फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में डा. सुधीर पाठक के दिशानिर्देश के तहत लगाया गया। इसमें युवाओं ने पहुंचकर 106 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान कोरोना महामारी की हिदायतों का विशेष तौर पर पालन किया गया और मास्क पहनकर ना आने वालों को मौके पर ही मास्क मुहैया करवाए गए। संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व प्रोजेक्ट इंचार्ज नीरज खोसला ने बताया कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते लगातार ब्लड की डिमांड बढ़ती जा रही है। मात्र तीन दिन में ही 60 यूनिट रक्त पेशंट को लग चुका है। लगातार ब्लड बैंक फाजिल्का के स्टाक को कम होते देख रक्तदान कैंप लगाना संस्था की प्रमुखता रहती है। इस मौके पर दो रक्तदाता जिनका जन्मदिन भी था और 18 वर्ष के होते ही अपने सफर की शुरुआत रक्तदान करके की। इस अवसर पर संस्था के सदस्य ने सभी रक्तदानियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर ब्लड बैंक की टीम सदस्य रंजू गिरधर, आशा डोडा, रजनीश चलाना, राज सिंह व रंजीत सिंह द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान विकास झींझा, गिरधारी सिलग, अनिल छाबड़ा, अमित मनचंदा, अंकुश ग्रोवर, राघव अरोड़ा, जसवंत प्रजापति, माणिक डोडा, विशाल वर्मा, दानिश खुराना, वीरेंदर शर्मा द्वारा आए हुए रक्तदानियों को मैडल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था का आगामी कैंप 13 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर समर्पित सिविल अस्पताल फाजिल्का के निकट बने लाला सुनाम राय मेमोरियल में लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी