क‌र्फ्यू में घर से निकलने पर दस काबू, चार दुकानदार भी पकड़े

सरहिद क‌र्फ्यू में घरों से बाहर निकलकर जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:07 AM (IST)
क‌र्फ्यू में घर से निकलने पर दस काबू, चार दुकानदार भी पकड़े
क‌र्फ्यू में घर से निकलने पर दस काबू, चार दुकानदार भी पकड़े

संवाद सहयोगी, सरहिद : क‌र्फ्यू में घरों से बाहर निकलकर जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना जारी है। पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार करके केस दर्ज किए गए। वहीं, दुकान खोलने वाले चार दुकानदारों को भी पकड़ा गया। सभी को बाद में जमानत पर छोड़ा गया। सरहिद बस स्टैंड के पास घूम रहे जसविदर सिंह निवासी सानीपुर, प्रकाश राय निवासी पीर कॉलोनी सरहिद, अमृत कुमार निवासी रेलवे रोड सरहिद और हरजिदर सिंह निवासी चनारथल खुर्द को काबू किया गया। तरखानमाजरा के पास घरों से बाहर घूम रहे राजिदर सिंह, सुखदेव सिंह, तवीसन साहनी और पंचन साहनी को पकड़ा गया। पशु अस्पताल जेल रोड बस्सी पठाना के पास मोटरसाइकिल पर घूम रहे सुनील खान को काबू किया गया। रेलवे फाटक बस्सी पठाना के पास मोटरसाइकिल सवार जगरूप सिंह को काबू किया गया। दुकानें खोलने पर ये किए काबू

महदियां गांव में करियाना की दुकान खोलकर जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे मुबारक चंद को पुलिस ने काबू कर केस दर्ज किया। मीरपुर में हेयर कटिग की दुकान खोलने वाले गुरदीप सिंह को काबू किया गया। मूलेपुर थाना पुलिस ने नलीनी गांव में दुकान खोलकर काम करने वाले हरजिदर सिंह को पकड़ा। नलीनी कलां गांव में ट्रैक्टर रिपेयर की दुकान खोलने पर जसविदर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी