स्पीकर केपी राणा ने विजेता पहलवानों को किया सम्मानित

ऊंचा पिड (संघोल) में गुग्गा मैड़ी छिज कमेटी की तरफ से पीर बाबा की याद में 45वां वार्षिक कुश्ती दंगल कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:24 AM (IST)
स्पीकर केपी राणा ने विजेता पहलवानों को किया सम्मानित
स्पीकर केपी राणा ने विजेता पहलवानों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, खमाणों : ऊंचा पिड (संघोल) में गुग्गा मैड़ी छिज कमेटी की तरफ से पीर बाबा की याद में 45वां वार्षिक कुश्ती दंगल कराया गया। इसमें प्रदीप जीरकपुर व नेकी कंगनवाल के बीच हुई झंडी की कुश्ती बराबरी पर छूटी। दोनों पहलवानों में 20 मिनट तक कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसके बाद दोनों को संयुक्त तौर पर विजेता करार दिया गया।

दूसरे नंबर की कुश्ती में भी ऐसा ही रोचक मुकाबला रहा। यह कुश्ती विशाल खन्ना व मोनू उटालां के बीच बराबरी पर छूटी। गांव के पूर्व सरपंच बहादुर सिंह ने बताया कि हर वर्ष कराए जाने वाले इस दंगल में देश के विभिन्न नामवर अखाड़ों से पहलवान आते हैं। इस बार 200 के करीब पहलवानों ने भाग लिया था। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पंजाब विधान सभा के स्पीकर केपी राणा विशेष तौर पर पहुंचे और युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, गुरदीप सिंह विक्की आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी