देश भगत आयुर्वेदिक कालेज के सिल्वर जुबली समारोह पर वेबिनार करवाया

देश भगत आयुर्वेदिक कालेज और अस्पताल के सिल्वर जुबली समारोह पर डीबीयू ने विश्व आयुर्वेद परिषद के सहयोग से विश्व सेहत दिवस के मौके पर वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:26 PM (IST)
देश भगत आयुर्वेदिक कालेज के सिल्वर 
जुबली समारोह पर वेबिनार करवाया
देश भगत आयुर्वेदिक कालेज के सिल्वर जुबली समारोह पर वेबिनार करवाया

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : देश भगत आयुर्वेदिक कालेज और अस्पताल के सिल्वर जुबली समारोह पर डीबीयू ने विश्व आयुर्वेद परिषद के सहयोग से विश्व सेहत दिवस के मौके पर वेबिनार करवाया। विश्व आयुर्वेद परिषद के महासचिव डा. अश्वनी भार्गव वेबिनार के विशेष मेहमान थे। इंटरनेशनल सोसायटी फार हार्ट रिसर्च लाइफ सदस्य के एमडी डा. सुनील वशिष्ट मुख्य स्पीकर के तौर पर शामिल हुए। वेबिनार का उद्देश्य विभिन्न इम्यून डिस्आर्डर और उनके आयुर्वेदिक प्रबंधन के बारे में जागरूक करना था। मुख्य स्पीकर ने इम्यून डिस्आर्डर के इलाज के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में अपने क्लीनिकल अध्यन्न सांझा किए। यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. जोरा सिंह ने विश्व सेहत दिवस थीम 2021 एक बढि़या तंदुरुस्त विश्व का निर्माण बारे अपने पेश किए और बताया कि कैसे लोगों को सेहत सेवाओं और सेहतमंद जिदगी जीने की बेहतर पहुंच हो सकती है। इस मौके पर नर्सिंग फैकल्टी ने उन्नत भारत क्लब के सहयोग से आनलाइन पोस्टर मेकिग मुकाबला करवाया। जिसमें यह संदेश दिया गया कि दुनिया एक आसमान है। मुकाबले में विद्यार्थियों ने अच्छे पोस्टर बनाए। यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डा. शालिनी गुप्ता ने प्रो. कुदीश कौर और डा. सत्या दयो पांडे की इस कार्य के लिए प्रशंसा की। रजिस्ट्रार डा. कुलभूषण ने इस मौके पेशेवर और समर्पण भावना से डाक्टरी देखभाल मुहैया करवाने की इच्छा जाहिर की।

chat bot
आपका साथी