प्रमोशन को लेकर एडीसी और पटवारियों में तकरार, कल देंगे धरना

फतेहगढ़ साहिब जिले में कानूनगो के छह खाली पदों पर प्रमोशन न करने को लेकर एडीसी (जीए) और पटवारियों में तकरार हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:06 AM (IST)
प्रमोशन को लेकर एडीसी और पटवारियों में तकरार, कल देंगे धरना
प्रमोशन को लेकर एडीसी और पटवारियों में तकरार, कल देंगे धरना

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले में कानूनगो के छह खाली पदों पर प्रमोशन न करने को लेकर एडीसी (जीए) और पटवारियों में तकरार हो गई। जिसे लेकर दि रेवेन्यू पटवार यूनियन की जिला फतेहगढ़ साहिब इकाई डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में बुधवार को धरना देगी। जिलाध्यक्ष जसविदर सिंह की अगुआई में पांच पटवारी शारीरिक दूरी रखते हुए यहां धरना देंगे। बाकी के पटवारी अपने कार्यालयों में काले बिल्ले लगाकर रोष जताएंगे। जिलाध्यक्ष जसविदर सिंह और महासचिव प्रिसजीत सिंह ने बताया कि जिले में कानूनगो के छह पद खाली हैं। इन पदों पर पटवारियों की प्रमोशन संबंधी तीन बार डिप्टी कमिश्नर ने मिलने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद मामला प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह भेडपुरा के ध्यान में लाया गया था। डीसी ने प्रदेशाध्यक्ष को एडीसी (जीए) से मिलने को कहा था। पहली बार उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया। दोबारा डीसी के ध्यान में मामला लाने पर एडीसी ने प्रदेशाध्यक्ष को बुलाकर जलील किया और दु‌र्व्यवहार किया गया था। इस संबंध में सोमवार को जिले में बुलाई बैठक में धरने का फैसला लिया गया। इस मुद्दे को लेकर डिप्टी कमिश्नर से बैठक भी हुई थी। लेकिन जब तक प्रमोशन नहीं दी जाती और एडीसी द्वारा गलती का अहसास नहीं किया जाता वे संघर्ष जारी रखेंगे।

मेरी शिकायत कर दें : एडीसी

एडीसी (जीए) जसप्रीत सिंह ने कहा कि प्रमोशन का काम उनका नहीं है और न ही उनके पास डीआरओ का चार्ज है। यदि कोई दु‌र्व्यवहार की बात कह रहा है तो वह उनकी शिकायत कर दें।

chat bot
आपका साथी